नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है, जहां लोग पानी की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं. अब सरकार के उन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है, जिसमें वह हर परिवार को पर्याप्त पानी देने की बात कर रही है. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र की शांति कॉलोनी में पानी की गंभीर समस्या से लोगों को हर दिन जूझना पड़ रहा है.
पानी खरीद कर पीने को मजबूर
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची, तो देखा यहां लोग पानी के बर्तन लेकर गली में टैंकर आने का इंतजार कर रहे हैं. लोगों ने बताया की उनके यहां 3 से 4 दिनों में पानी के 2 टेंकर आते हैं, जिससे उन्हे मात्र 4-5 बाल्टी पानी ही नसीब हो पाता है. इतने पानी से घर का गुजारा करना काफी मुश्किल है. जिसके कारण लोग पानी खरीदकर कर गुजारा करने को मजबूर है.
लोगों ने स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें काफी बार शिकायत करने के बावजूद भी सिर्फ जूठा आश्वसन ही मिलता है. समाधान नहीं मिलता है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.