नई दिल्लीः दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. अलग-अलग जगहों पर बनाए गए मतदान केंद्रों पर लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं. मालवीय नगर इलाके के नगर निगम स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर भी मतदान जारी है. मतदान केंद्र पर मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है.
इसके अलावा अर्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है. मतदान केंद्र के अंदर फोन ले जाने की मनाही है, इसलिए हर एक वोटर की तलाशी ली जा रही है. बता दें कि इस चुनाव में आज कुल मतदाताओं में से 1.71 लाख पुरुष मतदाता और करीब 1.71 लाख महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- DSGMC Election: सुबह 11 बजे तक 4.57 फ़ीसदी मतदान, कुल 20149 वोट पड़े
पिछले चुनाव में 3.86 लाख मतदाता थे, जिसमें महज 45 फीसदी ने ही मतदान किया था. 2021 में बनी संशोधित मतदाता सूची में 92 हजार मतदाता कट गए, जबकि 48 हजार नए बने. इस बार 80 प्रतिशत मतदाताओं का फोटो पहचान पत्र बना है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने मालवीय नगर मतदान केंद्र पर मतदाताओं से बात की.
बताते चलें कि कोविड की बंदिशों के बावजूद आखिरी समय में चुनाव प्रचार उफान पर रहा. सभी बड़ी सियासी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी. डोर-टू-डोर प्रचार की अनुमति नहीं मिलने की वजह से पोस्टर, पंफलेट एवं यूनिपोल ही सार्वजनिक प्रचार का सहारा बना था.