नई दिल्ली: वसंत कुंज के सिंधी कैंप में जिस महिला के दो बच्चों को आवारा कुत्तों ने काट कर मारा डाला था, उस मां से मिलने के लिए दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल पहुंचे. दरअसल, विजय गोयल आजकल दिल्ली में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर कई कार्य कर रहे हैं. उनका प्रयास है कि दिल्ली में जिस तरह से आवारा कुत्तों का खौफ है और इनसे जुड़ी समस्याएं है इसको लेकर सरकार और एमसीडी कुछ ऐसे कदम उठाए. जिसके बाद लोगों को आवारा कुत्तों से परेशानी न हो.
विजय गोयल सिंधी कैंप में पहुंचकर पीड़ित महिला और परिजनों से बात कर हालचाल जाना. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका तीसरा बच्चा अभी छोटा है और कुत्तों के खौफ के कारण उसको अपनी मां के घर भेज दिया है. गोयल ने आश्वासन दिया कि उनके इंसाफ दिलाने के लिए या फिर किसी भी तरह के सरकारी मदद के लिए वह कार्य जरूर करेंगे. इस घटना के बाद पीड़ित महिला को कहीं से किसी तरह की कोई खास मदद नहीं मिली है. दो बच्चों की मौत हो जाने के बाद इलाके के स्थानीय विधायक ने एक स्ट्रीट लाइट लगवा दी है. इस पर लोगों का कहना है कि वह लाइट जलती भी नहीं है.
लोग घर के बाहर बने टॉयलेट डर के मारे नहीं जाते. क्योंकि उधर कुत्ते घूमते रहते हैं. ऐसी तमाम दिक्कतें इस सिंधी कैंप में है. विजय गोयल ने बताया कि आवारा कुत्तों की समस्या दिल्ली में काफी ज्यादा है. इसको लेकर वह सरकार और एमसीडी से ठोस कदम उठाने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें : Shahbad Murder Case: नाबालिग के परिवार से मिलने पहुंचे सांसद हंसराज हंस, की आर्थिक सहायता