नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस काफी सक्रिय है और हर रेड लाइट पर सिविल डिफेंस कर्मचारियों के जरिए लोग मास्क ना पहनने को लेकर चालान काटे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-सिविल डिफेंस कर्मचारी बोले, DTC बस ड्राइवर रेड लाइट पर नहीं बंद करते बस
इसी बीच दोनों में काफी बहस हुई, जिसके बाद सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने ₹2000 वापस कर दिए, लेकिन इसी बीच पीड़ित समीर ने बताया कि पहले सिविल डिफेंस कर्मियों ने उसके साथ काफी बदतमीजी की. फिर जब उसने कहा कि मेरे पास ₹2000 नहीं है, तो उसके लिए उन लोगों ने पहले ₹500 की मांग की. इसी दौरान दो अन्य सिविल डिफेंस कर्मचारी बिना मास्क के वहां आए. इसी बीच युवक ने उन दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में फर्जी गिरोह सक्रिय, सिविल डिफेंस के कर्मचारी बनकर काट रहे हैं चालान
वीडियो बनाए जाने के बाद सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने पीड़ित शख्स के ₹2000 वापस कर दिए और उससे वीडियो डिलीट करने की मांग भी की, लेकिन उस शख्स ने वीडियो डिलीट नहीं किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.