नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्याज तो अपनी कीमतों को लेकर लोगों की आंखों से आंसू ला ही रहा है. वहीं अब सब्जियों के भी दाम भी आसमान छू रहे हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों में सब्जी के रेट लगातार बढ़े हैं. कोई भी सब्जी दिल्ली के बाजारों में 20-30 रुपये से कम में नहीं मिल पा रही है. कुछ सब्जियां तो 100 रुपये किलों तक बिक रही हैं.
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लगातार सब्जी के रेट में इजाफा हो रहा है. पिछले चार-पांच दिनों में सब्जियों के दाम ₹10 से ₹20 प्रति किलो बढ़े हैं. इसका कारण दुकानदार अधिक बारिश का होना बता रहे हैं. साथ ही कुछ नए ट्रैफिक रूल्स को भी इसका कारण बताया जा रहा है.
दक्षिणी दिल्ली के महरौली के बाजार में भिंडी 30 से 40 रुपये पर बिक रहा है. परवल भी इसी के आसपास बिक रहा है. कटहल तो ₹100 तक बिक रहा है.
लोगों का बिगड़ रहा बजट
इस बढ़ते हुए सब्जियों के दाम पर आम जनता का कहना है कि सब्जी के दाम जिस तरीके से बढ़ रहे हैं. उससे इसका असर हमारे हर बजट पर पड़ रहा है. हमारा बजट बिगड़ रहा है.
सब्जियों को छोड़ दालों पर फोकस
लोगों को कहना है कि हम सब्जी और प्याज को छोड़कर दालों पर शिफ्ट हो रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी प्याज में देखी जा रही है. हालांकि, आलू का रेट ठीक-ठाक है. जो लोगों के लिए कुछ राहत की बात है. बाकी अन्य हरी सब्जियां अपने उफान पर हैं और महंगे रेट पर बिक रहीं हैं. जो आम लोगों के बजट से बाहर की बात दिख रही है.
दिल्ली में बढ़े हुए सब्जी और प्याज के रेट पर अब राजनीति भी होती हुई नजर आ रही है. इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों के लिए सस्ते रेट पर प्याज मुहैया कराएगी.