नई दिल्ली: कोरोना काल में जहां लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. हर चीज अपने दाम से बढ़कर मिल रही है. वहीं फलों के राजा और लोगों को बीमारियों से दूर रखने वाले सेब के दामों में गिरावट आई है. नजारा ये है कि सब्जियों का राजा आलू सेब से महंगा मिल रहा है.
जहां रिटेल मंडियों में आलू के दाम 40 से 50 और 55 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. वहीं सेब 30 से 40 रुपये किलो में लोग खरीद रहे हैं, और तो और मंडियों में थोड़ा दाग वाला सेब 20 से 25 रुपये किलो तक में भी बिक रहा है.
₹200 किलो से ₹20 किलो तक पहुंचा सेब
आमतौर पर मंडियों में फलों के दाम सब्जियों से ज्यादा महंगे होते हैं. जिसमें सेब एक ऐसा फल है, जिसके दाम हमेशा से सबसे ज्यादा होते हैं. मंडियों में इसके दाम 80, 100, 150 या फिर 200 रुपये किलो तक पहुंच जाते हैं, लेकिन इन दिनों राजधानी में सब्जियों के दाम के साथ-साथ आलू सातवें आसमान पर हैं. वहीं सेब 30, 40 और 50 रुपए किलो तक में भी मिल रहा है. ऐसे में लोग आलू से ज्यादा सेब खरीद रहे हैं.
थोक मंडी में भी मिल रहा सस्ता सेब
दक्षिणी दिल्ली स्थित लाल कुआं गांव कि स्थानीय मंडी में सेब विक्रेता लोगों को ये कहकर सेब बेच रहे हैं कि 'ले जाओ ले जाने, आलू से सस्ता सेब ले जाओ'. सेब विक्रेता बृजमोहन ने बताया कि थोक मंडी से 25 रुपये किलो में वो 1 क्विंटल सेब लेकर आए थे, लेकिन गर्मी के चलते खराब ना हो जाए. इसीलिए वो 30 से 40 रुपए किलो में बेच रहे हैं, और क्योंकि थोक मंडी में सेब सस्ता भी मिल रहा है. इसीलिए हम सस्ता ही बेच रहे हैं.
आलू छोड़ सेब मन को भाया
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो सेब थोड़ा दाग वाला है. उसे 20 से 25 रुपये किलो भी बेच रहे हैं. वहीं खरीदारों का कहना है कि इस महंगाई के दौर में आलू जिस प्रकार महंगा हो रहा है. एक गरीब की पहुंच से दूर हो रहा है. ऐसे में आलू खाना मुश्किल है, सेब उससे सस्ता है इसीलिए सेब खरीद रहे हैं.