नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के वसंतकुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने गांजा बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने 2.758 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजू के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी की झुग्गियों का रहने वाला बताया जा रहा है.
मिली थी गांजा बेचने के कई शिकायतें
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि हाल ही में इलाके से गांजा बेचने से संबंधित कई शिकायतें मिली थीं. शिकायत की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी नरेश कुमार यादव ने वसंतकुंज साउथ थाने के एसएचओ अजय सिंह नेगी के नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसमें एसआई मुकेश, एएसआई सुनील, हेड कॉन्स्टेबल जय प्रकाश, कॉन्स्टेबल महाशेर अली, शिवदीप को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें:-करावल नगर: पत्नी से अवैध संबंध के शक में किया था कत्ल, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शुरू की जांच
टीम गश्त के दौरान रंगपुरी पहाड़ी के पास पहुंची. टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा पुलिस पार्टी को देखते ही उसने अपना रास्ता बदल लिया और भागने की कोशिश की, जिससे संदेह बढ़ गया. गश्त करने वाली टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई और सफलतापूर्वक आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह 3-4 साल से गांजा बेचने में शामिल है. उसने आगे खुलासा किया कि वह अर्जुन कैंप और मस्जिद कैंप में कंट्राबेंड बेचता था. वह विभिन्न स्रोतों से गांजा खरीदता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.