नई दिल्लीः मसूदपुर गांव में वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत के द्वारा सफाई अभियान की शुरुआत की गई. वहां पर कूड़े का अंबार लगा हुआ था, जिसे आज गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत साफ किया गया. मसूदपुर गांव में बहुत सारे डेयरी है जहां बहुत सारे गाय और भैंस पाले जाते हैं, जिसका गोबर और गंदगी वहीं पर डाल दिया जाता है.
लोगों का कहना है कि बीमारी के साथ-साथ इलाके में दुर्घटना का खतरा भी बना रहता था. क्योंकि गाय-भैंस रोड पर निकल आती है. सफाई के साथ लोगों को समझाया गया कि यहां गोबर या कूड़ा ना फेंके. अगर इसके बाद भी कोई कूड़ा या गोबर फेंकता है, तो उसके ऊपर कार्रवाई कि जाएगी.
निगम के कर्मचारी भी रहे मौजूद
इसी बीच आज पार्षद मनोज महलावत और निगम के कर्मचारी द्वारा इलाके की सफाई की गई. साथ ही सभी डेयरी वालों को हिदायत दी गई कि आगे से यहां कूड़ा या गोबर ना फेंके, अन्यथा उनके ऊपर करवाई की जाएगी. जिसका समर्थन गांव वालों ने भी किया और शपथ लिया की हम ना अब गंदगी करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे.