नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के देवली मोड़ स्थित वाइन शॉप के सामने का है, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक नाबालिग की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने एक नाबालिग को पहले तो दौड़ा, फिर धारदार चाकू से उसपर कई वार किए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं मौके पर साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेक, एडिशनल डीसीपी एम हर्षवर्धन, नेब थाने के एसएचओ सुरेंद्र राणा सहित मौके पर नीम सराय थाने की पुलिस टीम पहुंचकर हर पहलू की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरा को कब्जे में ले लिया है और उनसे छानबीन की जा रही है.
डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि करीब 18-20 साल के अज्ञात लड़के को चाकू मारा गया है. वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशों की संख्या करीब 3 से 4 बताई जा रही है. पुलिस नेब सराय थाना में हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
लगीं प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बताया गया कि "जब वह रास्ते से गुजर रहा तभी एक महिला चिल्लाई की चाकू मार दिया चाकू मार दिया, उसने रुक कर देखा कि एक शख्स लहू लुहान सड़क पर गिरा हुआ है. उसने तुरंत ऑटो रुकवाई और पास के बत्रा अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया." वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जबसे इस सड़क पर शराब का ठेका खुला है इलाके का माहौल पूरी तरह खराब हो गया है. रोजाना किसी न किसी से झगड़ा होना आम बात हो गयी है. शराब ठेका खुलने से इस जगह पर जाम का सिलसिला भी बढ़ गया है जो झगड़े का एक बड़ा कारण है.
वहीं शराब ठेके का मालिक का कहना है कि "लोगों द्वारा अफवाह फैलाई गई थी कि शराब दुकान के भीतर युवक को चाकू मारा गया है जो सरासर झूठ है. हमारे शॉप में 15 CCTV कैमरे लगे हैं जिसे हमने पुलिस को सौंप दिया है और वो इसकी जांच कर रहे हैं." उसने बताया कि वारदात उसकी दुकान के काफी दूरी पर हुआ है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप