नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली जिला के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में स्नैचिंग चोरी और घरों में सेंधमारी वारदात को अंजाम देने वाले दो चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद करते हुए पांच मामलों को सुलझा लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते दोनों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद शकील और अरमान के तौर पर हुई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में घरों में सेंधमारी आदि पर अंकुश लगाने के लिए फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम को विशेष रूप से इलाके में गस्त और पिकेट पर वाहन चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए थे. साथ ही बाइक पर पेट्रोलिंग भी की जा रही थी. इसी बीच गश्त के दौरान पुलिस को चांदन होला गांव में एक चोर की उपस्थिति के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद एसीपी महरौली विनोद नारंग ने एसएचओ समीर कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राजेश कुमार, एएसआई नाथूलाल, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र, दिनेश और कॉन्स्टेबल चेतन को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ेंः National Party: AAP बनी राष्ट्रीय पार्टी, CM केजरीवाल बोले- चमत्कार से कम नहीं
मिली जानकारी को और विकसित किया गया और क्षेत्र के स्थानीय जांच की गई और प्राप्त इनपुट के अनुसार टीम ने चांदन होला गांव में रणनीतिक जाल बिछाया. कुछ देर बाद मुखबिर के इशारे करने पर छापेमारी की गई और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उनकी पहचान शकील मोहम्मद और अरमान के रूप में हुई. उनकी तलाशी लेने पर चार मोबाइल फोन बरामद हुए. मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ करने पर वह इस संबंध में कोई जवाब नहीं दे सका. आरोपी फोन को कबाड़ी को बेच देते थे. फिलहाल इस संबंध में दोनों आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.