नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली इलाके के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने कालकाजी इलाके से एक महिला के साथ स्नैचिंग के मामले में दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों की पहचान तुगलकाबाद गांव निवासी देवराज और मोहम्मद मेहताब के रूप में की गई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 14 फरवरी को थाना सीआर पार्क में मोबाइल फोन छीनने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. पुलिस कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां शिकायतकर्ता ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन लड़के उसके पास आए और उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. इस संबंध में सीआर पार्क थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई अमित, एसआई निरंकार, हेड कांस्टेबल हिमांशु, हेड कांस्टेबल जयवीर, कांस्टेबल गौरव और हनी को शामिल किया गया.
जांच के दौरान टीम ने मौका ए वारदात का दौरा किया. मौके से कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और उसका गहनता के साथ विश्लेषण किया गया. इसके अलावा टीम ने अपराध करने के बाद झपटमारों के मूवमेंट की भी पड़ताल की. सीसीटीवी फुटेज चेकिंग के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे. टीम ने लगातार मैनुअल इनपुट्स पर काम किया. इसी बीच एक गुप्त सूचना मिली कि उक्त अपराध में शामिल व्यक्ति सी लाल चौक, गोविंदपुरी में आएगा. कुछ देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर संदिग्ध हालत में आता दिखा. मुखबिर के इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार को रोकने को कहा गया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए उसने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और मौके से भागने की कोशिश की. इसके बाद सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया उसकी पहचान देवराज उर्फ डीजे के रूप में हुई.
उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके पास से मोबाइल फोन बरामद हुए, जब उसे मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा गया. वह इस बारे में जवाब नहीं दे पाया. हालांकि पूछताछ करने पर पता चला कि मोटरसाइकिल थाना मालवीय नगर क्षेत्र से चोरी की गई है. आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी मेहताब को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जो विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए थे. फिलहाल इस मामले में दो आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.