नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. उनके कब्जे से एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
वाहन चोरी पर लगाम के लिए बनाई गई थी टीम
क्षेत्र में वाहन चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी रजनीश कुमार ने साकेत थाने के एसएचओ अनिल मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. इसमें एसआई जितेंद्र, एसआई दिनेश, एएसआई दयानंद, एएसआई संदीप, हेड कांस्टेबल कृष्णा आदित्य, कांस्टेबल श्री राम, सुरेश और नवीन को शामिल किया गया. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना मिली जिसमें पता चला कि 2 लड़के एशियाई मार्केट एमबी रोड साकेत बाइक चोरी करने के लिए आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- बिंदापुर पुलिस ने बरामद किए चार मोबाइल फोन
ये भी पढ़ें- स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़ा वांटेड बदमाश
पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाशों को पकड़ा
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और दोनों लड़कों को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों की पहचान नाबालिग के रूप में की गई. उसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि वह नशे के आदी हैं. इसलिए अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी करने लगे.
दोनों नाबालिग ने चोरी के मामलों में अपनी भागीदारी इसके अलावा चोरी की दो मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से निरंतर पूछताछ कर रही है और आगे की जांच में जुट गई है.