ETV Bharat / state

Sangam Vihar : घर से चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, दो मोबाइल, आईडी कार्ड बरामद - संगम विहार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

साउथ दिल्ली (South Delhi) के संगम विहार थाने की पुलिस (Sangam Vihar Police) टीम ने घर से चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन और अन्य आईडी कार्ड बरामद किए हैं.

Sangam Vihar
संगम विहार
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली (South Delhi) के संगम विहार थाने की पुलिस (Sangam Vihar Police) टीम ने घर से चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन और अन्य आईडी कार्ड बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल और फिरोज के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.



घर से रात में हुई थी चोरी

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक कार्यकर्ता ने संगम विहार थाने में घर से चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जब वह घर में सो रहे थे तो घर से चोरी हो गई. जिसमें 700 की नकदी और मोबाइल फोन गायब हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी श्यामसुंदर ने संगम विहार थाने के एसएचओ विजय पाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें हेड कांस्टेबल शेर सिंह, रविंदर, मुकेश कॉन्स्टेबल दिनेश को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- राजधानी में चोरों का आंतक, एक ही रात में कई दुकानों में हुई चोरी

तिरंगा चौक पर जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा
टीम ने जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके बाद पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली तो पता चला कि दो आरोपी चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए संगम विहार के तिरंगा चौक (Tiranga Chowk Sangam Vihar) पर आ सकते हैं. इस पर तिरंगा चौक के पास जाल बिछाया और दोनों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी लेने पर आरोपी फिरोज के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए और आरोपी राहुल के पास से पीड़िता का पहचान पत्र, आधार कार्ड, आरसी बरामद किया गया. लगातार पूछताछ करने पर पता चला कि फिरोज भी लूट के मामले में शामिल है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली (South Delhi) के संगम विहार थाने की पुलिस (Sangam Vihar Police) टीम ने घर से चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन और अन्य आईडी कार्ड बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल और फिरोज के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.



घर से रात में हुई थी चोरी

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक कार्यकर्ता ने संगम विहार थाने में घर से चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जब वह घर में सो रहे थे तो घर से चोरी हो गई. जिसमें 700 की नकदी और मोबाइल फोन गायब हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी श्यामसुंदर ने संगम विहार थाने के एसएचओ विजय पाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें हेड कांस्टेबल शेर सिंह, रविंदर, मुकेश कॉन्स्टेबल दिनेश को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- राजधानी में चोरों का आंतक, एक ही रात में कई दुकानों में हुई चोरी

तिरंगा चौक पर जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा
टीम ने जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके बाद पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली तो पता चला कि दो आरोपी चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए संगम विहार के तिरंगा चौक (Tiranga Chowk Sangam Vihar) पर आ सकते हैं. इस पर तिरंगा चौक के पास जाल बिछाया और दोनों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी लेने पर आरोपी फिरोज के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए और आरोपी राहुल के पास से पीड़िता का पहचान पत्र, आधार कार्ड, आरसी बरामद किया गया. लगातार पूछताछ करने पर पता चला कि फिरोज भी लूट के मामले में शामिल है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.