नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 11 मोबाइल और 8 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने चोरी के कई मामलों को सुलझाने का दावा भी किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अजीम अहमद निवासी जाकिर नगर दिल्ली और मोहम्मद फरहान निवासी जाकिर नगर मोती मस्जिद दिल्ली के रूप में की गई है.
क्राइम ब्रांच की विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि जामिया नगर इलाके में लगातार चोरी की घटना बढ़ रही थी. साथ ही दोपहिया वाहनों की चोरी के मामले भी सामने आ रहे थे. इन मामलों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी गई. टीम लगातार छानबीन कर रही थी और गुप्त मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया था. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें : Snatching Case in Delhi : पुलिस ने गोल्ड चेन के साथ तीन बदमाशों को दबोचा
जानकारी के आधार पर पुलिस ने जामिया नगर में एक जाल बिछाया और मोहम्मद अजीम और मोहम्मद फरहान को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा. पूछताछ और निशानदेही पर 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि चोरी के लिए इलाकों में मोटरसाइकिल का उपयोग करते थे. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली के शाहीन बाग, जामिया नगर से 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई. फिलहाल पुलिस इस मामले ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें : Online Cheating In Delhi: पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लाखों की ठगी, वेब डिजाइनर गिरफ्तार