नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. दिल्ली में जिस तरह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, उसको लेकर ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने आज रोड पर आने-जाने वाले लोगों से रोड पर होने वाले एक्सीडेंट के प्रति जागरूक किया. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस हर रेड लाइट पर सक्रिय नजर आई.
जब ईटीवी भारत की टीम ने सीडीआर चौक पर मौजूद ट्रैफिक जवान से बात की, तो उन्होंने बताया कि हम लोगों से ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी भी देते हैं. इसके साथ ही लोगों को यह सलाह भी देते हैं कि लोग अपनी साइट पर ही अपने वाहन को चलाएं और तेजी से ना चलाएं. बता दें कि इस ड्राइव में महरौली सर्किल ट्रैफिक इंस्पेक्टर कंचन लाल मीणा, एएसआई बलजीत सिंह यस आई बृजमोहन हेड कांस्टेबल नवल किशोर राज सिंह और कांस्टेबल रविंद्र हंसराज मनोज और महेश शामिल थे.
जब हमने ट्रैफिक जवान से प्रदूषण को लेकर बात की और पूछा दिल्ली सरकार द्वारा चलाए गए रेड लाइट गाड़ी ऑफ अभियान का पालन लोग किस तरह से कर रहे हैं, तो इस पर ट्रैफिक जवान ने बताया कि अभी जो लोग जागरूक हैं, वहीं लोग रेड लाइट पर अपनी गाड़ी को बंद कर देते हैं.