नई दिल्ली: मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सर्वप्रिया बिहार पार्क के नीचे से दिल्ली मेट्रो की लाइन जा रही है. हाल फिलहाल में ही दिल्ली में कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जहां पर लोगों ने डीएमआरसी को शिकायत भी की है कि मेट्रो की वजह से उनके घरों में कंपन पैदा हो रही है और दरारें भी आ गई हैं.
DMRC को की गई शिकायत
वही ताजा मामला दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सर्वप्रिया विहार पार्क का है. जहां पर लोगों का कहना है कि जब हम पार्क में खेलते हैं तो नीचे से भूकंप की तरह झटके लगते हैं और हम पार्क में बैठे हुए लोगों को साफ दिखाई देता है कि जमीन हिल रही है. जब ईटीवी भारत की टीम से स्थानीय लोगों ने बात की तो उनका साफ कहना है कि हमने इसकी कई बार शिकायतें डीएमआरसी को भी की हैं, लेकिन वहां से कोई भी मामला सुलझ नहीं पा रहा है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पाक के बराबर में बने मकानों में दरारें भी आ गई हैं और लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
लोगों के घरों में आ जाता है कंपन
यहां पर दो मेट्रो लाइन है, जो गुड़गांव और साकेत को जोड़ती हैं. पास में ही मेट्रो स्टेशन भी है. यह कोई दिल्ली में पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दिल्ली में कई बार इस तरीके की शिकायतें देखने को मिली है. हाल ही में ईटीवी भारत ने हौज खास में भी इस तरीके की शिकायत दिखाई थी. जिसमें लोगों का कहना था कि सुबह 6 बजे जब मेट्रो चल जाती है, तो उन्हें पता चल जाता है कि सुबह पहली मेट्रो चल चुकी है क्योंकि उनके घरों में कंपन आ जाती है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: सवारियों की कमी से परेशान ई-रिक्शा चालक, आप भी देखिए इनका दर्द
इसकी वजह से बुजुर्ग लोग सुबह 6 बजे जग जाते हैं और उन्हें डर रहता है कि कभी भी उनका घर गिर सकता है, लेकिन उन्होंने भी कई बार इसकी शिकायत डीएमआरसी वैसे भी की है और अपने स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती के साथ भी उन लोगों ने डीएमआरसी को लिखित में शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई है.