नई दिल्ली : राजधानी में बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया. जिन इलाकों में कंस्ट्रक्शन चल रहा है, वहां हालात और खराब है. वहीं मंगलवार को बारिश के चलते साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र इलाके में लगातार हो रही बारिश के चलते एक पेड़ एक कार के ऊपर गिर गया.
जानकारी मिलते ही तुरंत ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा एसीपी लक्ष पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जा देखा कि एक पेड़ के नीचे कार दबी हुई है काफी मशक्कत करने के बाद कार की डिग्गी खोल कर दो व्यक्तियों को बाहर निकाल लिया गया. इसी बीच एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया था और उसे भी पुलिस के द्वारा बचा लिया गया और उसे एम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शाम 5:40 बजे एक पीसीआर कॉल के माध्यम से ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम को सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि रोड पर एक कार के ऊपर पेड़ गिर गया है. जानकारी मिलते ही तुरंत एहसासों और एसीपी लक्ष्य पांडे मौके पर पहुंचे.
जिसके बाद उन्होंने पुलिस बल के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया और कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, सड़कों पर गड्ढे पड़ गए हैं और रोड पर पानी भी भर गया है. जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.