ETV Bharat / state

कोरोना काल में सरोजनी नगर थाने का कायापलट, कॉर्पोरेट ऑफिस जैसी हैं सुविधाएं - सरोजनी नगर एसएचओ सत्येंद्र सागवान

दिल्ली के सरोजनी नगर थाने में कोरोनाकाल के दौरान थाने की कायापलट की गई है. यहां फैली गंदगी की सफाई हो गई है. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के भी इंतजाम किये गए हैं. थाने में किए गए बदलाव का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया.

transformation of Sarojini Nagar police station during the Corona period IN DELHI
कोरोनाकाल में सरोजनी नगर थाने का कायापलट
author img

By

Published : May 23, 2021, 9:17 AM IST

Updated : May 23, 2021, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के सरोजनी नगर थाने में कोरोना काल का एक दम सही उपयोग किया गया है. थाने की साफ-सफाई कर इसे कॉर्पोरेट ऑफिस की तरह सजाया गया है. इसमें न सिर्फ सारी व्यवस्थाएं हैं, बल्कि कोरोना से बचाव के भी इंतजाम किये गए हैं. यह सब संभव हुआ है थाने के नए एसएचओ सत्येंद्र सागवान की वजह से, जिन्होंने कम समय में ही थाने का कायापलट कर दिया. ईटीवी भारत की टीम ने सरोजिनी नगर थाने का जायजा लिया और कोरोनाकाल में थाने के अंदर हुए बदलाव को कैमरे में कैद किया.

कोरोना काल में सरोजनी नगर थाने का कायापलट

बोर्ड देता है सकारात्मक संदेश

थाने के बाहर ही एक बोर्ड लगा है, जिस पर लिखा हैं कि आपके आने वाले 15 कदम आपके जीवन को बदल सकते हैं. यह मैसेज जिंदगी में बदलाव का एक सकारात्मक हिस्सा है. थाने के गेट से ही सरोजनी नगर थाना बेहद सुंदर दिख रहा है. थाने के बाहर विजिटर को ड्यूटी ऑफिसर से बात करने के लिए कैमरे लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःशिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को छात्रों का सुझाव, 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए

कॉर्पोरेट जैसा ऑफिस

थाने के अंदर कदम रखते ही विकलांगों के लिए यह खास पट्टी बिछाई गई है. इसके साथ ही सरोजिनी नगर थाने में जो विजिटर आता है. उसके लिए बेहद शानदार एसी कमरा बनाया गया है. बैठने वालों को यह कहीं नहीं लगेगा कि वह किसी थाने में बैठा है, ऐसा लगेगा कि वह किसी कॉर्पोरेट ऑफिस के दफ्तर के वेटिंग रूम में बैठा है.

कबाड़ को बनाया पार्किंग

वहीं चीजों का सही इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह भी देखने को मिला. पहले जहां पुरानी गाड़ियां गंदगी में कबाड़ पड़ी रहती थीं, अब वहां साफ-सफाई कराकर सरकारी गाड़ियों की पार्किंग और स्टाफ के लिए वर्किंग एरिया अलग बनाया गया है.

कैंटीन को भी सजाया गया

इसे देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे मानो किसी हिल स्टेशन के ढाबे पर लोग चाय पीने बैठे हैं.सोशल डिस्टेंस के साथ बेहद इको फ्रेंडली बांस का डेकोरेशन इस थाने की कैंटीन को और भी खास बना देता है. इस थाने में एक दीवार है. जहां पर दिल्ली पुलिस के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई है. जिसस लोग पुलिस जुड़े पहलियों को समझ सकें.

कोरोना संक्रमण से बचने के खास इंतजाम

यह तो हुई थाने की सुंदरता की बात अब बेहतर स्वास्थ्य के लिए संक्रमण से कैसे बचा जाए, इसके लिए भी थाने में बेहद अच्छे काम किए गए हैं. जगह-जगह सैनिटाइजर की मशीन और हाथ धोने के लिए बेसिन लगाया गया है. वहीं स्टाफ की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है. जिसमें पुलिसकर्मी खाली वक्त में बैडमिंटन तनाव दूर करते हैं.

नए एसएचओ ने बदली तस्वीर

सरोजिनी नगर थाना इतना खूबसूरत इतना साफ और स्वच्छ इससे पहले कभी नहीं था. लेकिन यहां के नए-नए एसएचओ सत्येंद्र सागवान ने अपने पुराने अनुभव के आधार पर थाने का नक्शा ही बदल दिया. सत्येंद्र सागवान की जॉइनिंग विपरीत परिस्थितियों में हुई थी. उनकी जॉइनिंग के 15 से 20 दिनों के अंदर दिल्ली में लॉक डाउन लग गया. बावजूद इसके थाने में इतना काम हुआ. जिससे न सिर्फ लोगों को रोजगार मिला बल्कि थाने की सुंदरता में चार-चांद लग गए.

नई दिल्ली: राजधानी के सरोजनी नगर थाने में कोरोना काल का एक दम सही उपयोग किया गया है. थाने की साफ-सफाई कर इसे कॉर्पोरेट ऑफिस की तरह सजाया गया है. इसमें न सिर्फ सारी व्यवस्थाएं हैं, बल्कि कोरोना से बचाव के भी इंतजाम किये गए हैं. यह सब संभव हुआ है थाने के नए एसएचओ सत्येंद्र सागवान की वजह से, जिन्होंने कम समय में ही थाने का कायापलट कर दिया. ईटीवी भारत की टीम ने सरोजिनी नगर थाने का जायजा लिया और कोरोनाकाल में थाने के अंदर हुए बदलाव को कैमरे में कैद किया.

कोरोना काल में सरोजनी नगर थाने का कायापलट

बोर्ड देता है सकारात्मक संदेश

थाने के बाहर ही एक बोर्ड लगा है, जिस पर लिखा हैं कि आपके आने वाले 15 कदम आपके जीवन को बदल सकते हैं. यह मैसेज जिंदगी में बदलाव का एक सकारात्मक हिस्सा है. थाने के गेट से ही सरोजनी नगर थाना बेहद सुंदर दिख रहा है. थाने के बाहर विजिटर को ड्यूटी ऑफिसर से बात करने के लिए कैमरे लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःशिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को छात्रों का सुझाव, 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए

कॉर्पोरेट जैसा ऑफिस

थाने के अंदर कदम रखते ही विकलांगों के लिए यह खास पट्टी बिछाई गई है. इसके साथ ही सरोजिनी नगर थाने में जो विजिटर आता है. उसके लिए बेहद शानदार एसी कमरा बनाया गया है. बैठने वालों को यह कहीं नहीं लगेगा कि वह किसी थाने में बैठा है, ऐसा लगेगा कि वह किसी कॉर्पोरेट ऑफिस के दफ्तर के वेटिंग रूम में बैठा है.

कबाड़ को बनाया पार्किंग

वहीं चीजों का सही इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह भी देखने को मिला. पहले जहां पुरानी गाड़ियां गंदगी में कबाड़ पड़ी रहती थीं, अब वहां साफ-सफाई कराकर सरकारी गाड़ियों की पार्किंग और स्टाफ के लिए वर्किंग एरिया अलग बनाया गया है.

कैंटीन को भी सजाया गया

इसे देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे मानो किसी हिल स्टेशन के ढाबे पर लोग चाय पीने बैठे हैं.सोशल डिस्टेंस के साथ बेहद इको फ्रेंडली बांस का डेकोरेशन इस थाने की कैंटीन को और भी खास बना देता है. इस थाने में एक दीवार है. जहां पर दिल्ली पुलिस के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई है. जिसस लोग पुलिस जुड़े पहलियों को समझ सकें.

कोरोना संक्रमण से बचने के खास इंतजाम

यह तो हुई थाने की सुंदरता की बात अब बेहतर स्वास्थ्य के लिए संक्रमण से कैसे बचा जाए, इसके लिए भी थाने में बेहद अच्छे काम किए गए हैं. जगह-जगह सैनिटाइजर की मशीन और हाथ धोने के लिए बेसिन लगाया गया है. वहीं स्टाफ की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है. जिसमें पुलिसकर्मी खाली वक्त में बैडमिंटन तनाव दूर करते हैं.

नए एसएचओ ने बदली तस्वीर

सरोजिनी नगर थाना इतना खूबसूरत इतना साफ और स्वच्छ इससे पहले कभी नहीं था. लेकिन यहां के नए-नए एसएचओ सत्येंद्र सागवान ने अपने पुराने अनुभव के आधार पर थाने का नक्शा ही बदल दिया. सत्येंद्र सागवान की जॉइनिंग विपरीत परिस्थितियों में हुई थी. उनकी जॉइनिंग के 15 से 20 दिनों के अंदर दिल्ली में लॉक डाउन लग गया. बावजूद इसके थाने में इतना काम हुआ. जिससे न सिर्फ लोगों को रोजगार मिला बल्कि थाने की सुंदरता में चार-चांद लग गए.

Last Updated : May 23, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.