नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हल्की सी बारिश होते ही सड़कों पर भीषण जाम लग जाता है. सड़कें तालाब बन जाती है और गाड़ियां कराहती नजर आती है. लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है.
सरकार और ट्रैफिक पुलिस के हर दावे हल्की सी बारिश में ही फेल हो जाते हैं. दिल्ली में दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी है. आशंका है कि राजधानी में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी सत्य साबित भी हो गई है. दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बारिश शुरू होते ही सड़कों पर जाम भी लगना शुरू हो गया है.
दिल्ली में पहली बार नहीं है जब हल्की बारिश होने के कारण सड़कों पर जाम लग जाता है. लोगों को जाम के चलते अपने गंतव्य पर जाने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता है कि आखिर कब जाम खुले और कब इस जाम से निजात पाएं.