नई दिल्ली: देश में जब से नागरिकता संशोधन कानून(CAA) लागू हुआ है तक से लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली के शाहीन बाग हाईवे पर स्थानीय लोगों ने अलग ही अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया.
संगीत के जरिए हुआ प्रदर्शन
शाहीन बाग हाईवे के पास एक मंच बनाया गया था जहां हजारों लोगों ने संगीत के जरिए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में न सिर्फ स्थानिय लोग शामिल थे बल्कि अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्र भी मौजूद थे.
सीएए को वापस लेने की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून को सरकार वापस ले अगर वापस नहीं लेती तो वे लोग लगातार अपनी मांग पर अड़े रहेंगे. इनके मुताबिक सरकार अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं और लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है.
हाथों में तिरंगा लिये जताया विरोध
हाथों में तिरंगा लिये कुछ लोग आजादी के पोस्टर लेकर बैठे हुए थे. उनका मानना है कि नागरिकता संशोधन बिल से देश के मुसलमानों के लिए खतरा है. हालांकि सरकार इस पर साफ कर चुकी है कि देश के मुसलमानों के लिए इससे कोई भी खतरा नहीं है इसलिए वे अपने फैसले पर अडिग है और इधर दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे लोग लगातार धरना देते रहेंगे और अपना विरोध दर्ज करवाते रहेंगे.