नई दिल्ली: अपनी बीमार बच्ची के लिए दवाई लेने के लिए निकली एक महिला के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने आरोपी का विरोध किया तो उसने अपने दो दोस्तों की मदद से बीच सड़क पर अंधेरे का फायदा उठाकर महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. संगम विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 46 वर्षीय पीड़िता अपने परिवार के साथ संगम विहार इलाके में रहती है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह 30 अक्तूबर की रात 9:30 बजे अपनी बीमार बेटी के लिए केमिस्ट से दवाई लेने जा रही थी. इसी दौरान एक अंकित नाम के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने अंकित को उसकी हरकत के लिए डांट लगाई. इससे गुस्साए आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर महिला को जबरन सड़क पर गिरा दिया. और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
आरोपियों ने महिला से मारपीट करने के बाद शिकायत करने पर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए. आरोपियों के जाने के बाद महिला ने परिजनों को मदद के लिए बुलाया. महिला का पति और बेटे मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. संगम विहार थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.