ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस और एटीएस की टीम ने तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार - Delhi Police liquor smugglers

दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस और एटीएस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Illegal smuggler arrested
अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस और एटीएस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीनों आरोपियों के पास से अवैध शराब के 226 कार्टून बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान सुंदर सिंह, आमिर खान और मोनू के रूप में की गई है. तीनों आरोपी दिल्ली के रंगपुरी इलाके के रहने वाले हैं.

अवैध शराब के तस्कर गिरफ्तार

वसंत कुंज थाने के एसआई जगरूप सिंह को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर रंगपुरी की तरफ आने वाले हैं. मामले की जानकारी के अनुसार एसीपी नरेश कुमार ने वसंत कुंज साउथ थाने के एसएचओ अजय सिंह नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई जगरूप सिंह हेड कॉन्स्टेबल रन तेज कांस्टेबल राकेश मनोज भास्करण को शामिल किया.

टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पिकअप को सपोर्ट किया गया. जिसके बाद टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 176 अवैध शराब के कार्टन बरामद किए, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दूसरा मामला

दूसरी घटना में एटीएस की टीम को सूचना मिली कि एक हौंडा सिटी कार में अवैध शराब तस्करी करने वाला व्यक्ति महिपालपुर से गुजरेगा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एएसआई देवेंद्र हेड कांस्टेबल हरिओम जयपाल, कांस्टेबल मुकेश रवि दत्त और आकाश को शामिल किया.

टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. कुछ देर बाद रेडिसन ब्लू होटल के पास एक हौंडा सिटी कार को रुकने का संकेत दिया. जिसके बाद कार चालक ने कार को भगाने की कोशिश की. जांच करने पर गाड़ी में अवैध शराब के 50 कार्टन को जब्त किया. फिलहाल एएटीएस की टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस और एटीएस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीनों आरोपियों के पास से अवैध शराब के 226 कार्टून बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान सुंदर सिंह, आमिर खान और मोनू के रूप में की गई है. तीनों आरोपी दिल्ली के रंगपुरी इलाके के रहने वाले हैं.

अवैध शराब के तस्कर गिरफ्तार

वसंत कुंज थाने के एसआई जगरूप सिंह को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर रंगपुरी की तरफ आने वाले हैं. मामले की जानकारी के अनुसार एसीपी नरेश कुमार ने वसंत कुंज साउथ थाने के एसएचओ अजय सिंह नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई जगरूप सिंह हेड कॉन्स्टेबल रन तेज कांस्टेबल राकेश मनोज भास्करण को शामिल किया.

टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पिकअप को सपोर्ट किया गया. जिसके बाद टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 176 अवैध शराब के कार्टन बरामद किए, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दूसरा मामला

दूसरी घटना में एटीएस की टीम को सूचना मिली कि एक हौंडा सिटी कार में अवैध शराब तस्करी करने वाला व्यक्ति महिपालपुर से गुजरेगा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एएसआई देवेंद्र हेड कांस्टेबल हरिओम जयपाल, कांस्टेबल मुकेश रवि दत्त और आकाश को शामिल किया.

टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. कुछ देर बाद रेडिसन ब्लू होटल के पास एक हौंडा सिटी कार को रुकने का संकेत दिया. जिसके बाद कार चालक ने कार को भगाने की कोशिश की. जांच करने पर गाड़ी में अवैध शराब के 50 कार्टन को जब्त किया. फिलहाल एएटीएस की टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.