नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार थाना पुलिस ने कैब लूट मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कब्जे से तीन मोबाइल फोन एक पर्स ₹1000 की नकदी एटीएम कार्ड आईडी कार्ड बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोनू विकास और अरमान के रूप में की गई है, तीनों आरोपी संगम विहार चित्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी कुमार ठाकुर ने बताया कि एक ओला कैब के ड्राइवर ने संगम विहार थाने में अपने साथ लूट के मामले में मामला दर्ज कराया था जिसमें उसने बताया कि आरोपियों ने नगदी और मोबाइल फोन लूट लिया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी ने संगम विहार थाने के एसएचओ विजयपाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें ऐसा ही विकास सांगवान हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार कॉन्स्टेबल बलकार चेतन विजय सोहनलाल को शामिल किया गया टीम ने जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी निगरानी पर भी काम किया. जिसके बाद आरोपियों की पहचान हो सकी.
तीनों आरोपियों की पहचान मोनू विकास और अरमान के रूप में की गई जिसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और तीनों आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया फिलहाल पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें-स्वामी चिदभवानंद की ई-भगवत् गीता का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी