नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित अमृता स्कूल को मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद अभिभावकों को संदेश भेजकर स्कूल को फौरन खाली कराया गया और बच्चों को घर भेजा गया. स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड टीम स्कूल पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल स्कूल में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है, हालांकि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. यह पहली बार नहीं है जब किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले भी दिल्ली में कई स्कूलों को धमकी भरे मेल मिल चुके हैं.
जानकारी मिलते ही स्कूल के बाहर अपने बच्चे को लेने के लिए अभिभावकों की भीड़ लग गई. अभिभावकों ने कहा कि बीते एक महीने में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. स्कूल पहुंची एक महिला ने कहा कि उन्हें कोई कॉल नहीं आया था, केवल एक व्हाट्सऐप मैसेज आया कि अपने बच्चों को ले जाइए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मथुरा रोड स्थित DPS स्कूल में एक बार फिर बम होने की मिली सूचना, मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि इंडियन पब्लिक स्कूल को तीन बार इस प्रकार की धमकी मिल चुकी है, लेकिन आज तक धमकी देने वाले का पता नहीं चल पाया. ऐसी खबरों को लेकर हम परेशान होते हैं, अगर हमारे बच्चों को कुछ हो जाता है तो हम क्या करेंगे. स्कूलों में बम होने की धमकी की यह पांचवी घटना है. दक्षिणी दिल्ली जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि जांच में कुछ भी नहीं मिला है. यह किसी की शरारत भी हो सकती है. पुलिस टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर ईमेल भेजने वाले व्यक्ति को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है. स्कूल प्रबंधन को जो मेल मिला है, उसकी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें-Delhi Court ने पुलिस कमिश्नर को दिया निर्देश, दुर्घटना संभावित सड़कों पर जल्द लगवाएं सीसीटीवी कैमरे