नई दिल्ली: राजधानी में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया. उसकी पहचान संगम विहार निवासी सचिन के रूप में की गई है. आरोपी के खिलाफ तिगड़ी थाने में 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, अंबेडकर नगर थाना इलाके में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही थी. वहीं गुप्त मुखबिरों को भी काम पर लगाने के साथ जगह-जगह पेट्रोलिंग की जा रही थी. इसी बीच गश्त के दौरान हेड कॉन्स्टेबल अरविंद और कॉन्स्टेबल विशाल, पेट्रोलिंग के दौरान जब बस स्टैंड बीआरटी रोड गली नंबर 20 डीडीए फ्लैट्स मदनगीर के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा.
पुलिसकर्मियों को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा, जिसके बाद सतर्क पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया. उसकी उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया और उसकी पहचान सचिन उर्फ राजवीर के रूप में की गई. जांच में यह भी सामने आया की आरोपी थाने का एक सक्रिय बैड कैरेक्टर भी है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं एक अन्य मामले में दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड स्टाफ की टीम ने, घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिससे चोरी के कई मामलों का खुलासा किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसंत कुंज निवासी मोहित के रूप में की गई है. जांच में पता चला कि वह नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी के ऊपर पहले से ही 6 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
दक्षिण पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि, एएटीएस की टीम को विशेष रूप से दक्षिण पश्चिम जिले के आपराधिक मामलों को नियंत्रित करने का काम सौंपा गया था. इस काम में टीम के साथ गुप्त मुखबिरों को लगाया गया था. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि, मोहित उर्फ अंधेरी नाम का एक चोर इलाके में आने वाला है. इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और छापेमारी के लिए एसीपी ऑपरेशन देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर गौतम मलिक की देखरेख में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई प्रवीण हेमंत, हेड कॉन्स्टेबल मोहित, राघवेंद्र और राकेश को शामिल किया गया था.
यह भी पढ़ें-आजादपुर मंडी में व्यापारी को लूट का विरोध करना पड़ भारी, बदमाशों ने चलाई गोली
मिली जानकारी के आधार पर, टीम ने क्षेत्र की जांच की और वसंत कुंज इलाके में ट्रैप लगाकर आरोपी मोहित को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि वह इलाके में चोरी के मोबाइल फोन को बेचने के लिए आया था. तलाशी लेने पर उसके पास से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर के आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो ऑटो लिफ्टरों के साथ डकैती के आरोपी को दबोचा