नई दिल्ली: देश के अलग-अलग शहरों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. अब एक ऐसा ही मामला देश की राजधानी दिल्ली में सामने आया है. दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित सिंधी कैंप में बीते दो दिन में आवारा कुत्तों ने दो मासूम बच्चों को अपना शिकार बना लिया है. आवारा कुत्तों के हमले में दोनों मासूमों को अपनी जान गवानी पड़ी है. इस घटना में जान गंवाने वाले दोनों मासूमों की उम्र 7 और 5 साल थी.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अब इस पर राजनीति भी तेज हो गई है. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी जिस इलाके में यह घटना हुई है, वहां पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दिल्ली सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. कहा कि पिछले 15 सालों से निगम में भाजपा की सरकार थी तब ऐसा कोई हादसा या घटना इस इलाके में नहीं हुई. लेकिन बीते 3 महीनों से जब सत्ता आम आदमी पार्टी के हाथ में चली गई इसके बाद से एमसीडी को इन लोगों ने गर्त में धकेल दिया है.
इनकी महापौर अपने भ्रष्ट मंत्रियों और नेताओं को बचाने के चक्कर में धरना दे रही हैं लेकिन इलाके में लोगों की समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहां के लोगों ने पहले कई बार शिकायत भी की है इसके बावजूद भी आवारा कुत्तों को पकड़ा नहीं जा रहा है. यह काम एमसीडी का होता है. एमसीडी में अब आम आदमी पार्टी की सरकार है. पहले जब आवारा कुत्ते घूमते थे तो एमसीडी का विभाग उन्हें उठाकर ले जाता था. लेकिन आज एमसीडी के हालात भी इन्होंने बद से बदतर कर दिया है.
वहीं स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद इंद्रजीत शेरावत ने कहा कि वह इसको लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अभी हमारे पास फाइल नहीं आई है. टेंडर रिन्यू नहीं हुआ है. जो डॉग को उठाने वाले हैं उनका टेंडर नहीं हुआ है. इसको लेकर वह कई बार अधिकारियों के पास जा चुके हैं लेकिन दिल्ली की मेयर सुनने को तैयार नहीं हैं.