नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. लगभग 39 हजार मामलों के साथ दिल्ली देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. प्रतिदिन मामले बढ़ते जा रहे हैं और अस्पतालो में भी मरीजों की संख्या अधिक होनें से मरीजों को काफी समस्या हो रही है.
इन्ही सब मुद्दों को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने छतरपुर क्षेत्र में स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर का दौरा किया. जहां मरीजों के लिए लिए 10 हजार बेड वाला अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है.
ग्रहमंत्री से बैठक के बाद एक्शन में LG
बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई बैठक में शामिल हुए थे. जहां राजधानी में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर बातचीत हुई थी. जिसके बाद उपराज्यपाल छतरपुर क्षेत्र में राधा स्वामी सत्संग व्यास में 10 हजार बेड वाले अस्थाई अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उपराज्यपाल ने हो रहे कार्य की जांच की.