नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए लिए दिल्ली सरकार नें लॉकडाउन बढ़ा कर 24 मई तक जारी कर दिया है. ऐसे में दिल्ली में लोगों के साथ अवारा पशुओं पर भी संकट गहराता जा रहा है. जहां पहले कई लोग इन बेजुबानों की मदद के लिए आगे आते थे. वहीं अब लगे लॉकडाउन के कारण कोई इन पशुओं के पास पहुंच नहीं पा रहा है. जिससे अब पशु भूख के कारण इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: HC: ब्लैक फंगस की दवाओं की कमी, दिल्ली सरकार से स्टॉक की रिपोर्ट तलब
भूखे भटक रहे जानवर
कोरोना महामारी के कारण आम लोगों के साथ अवारा पशु भी काफी प्रभावित हुए हैं. लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन के कारण लोगों नें घर से निकलना ही बंद कर दिया है. जिससे अब इन पशुओं के पास खाना पहुंच नहीं रहा. इसी कारण अब इन बेजुबानों भूख के कारण भटकते नजर आ रहे हैं.