नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम क्षेत्र ने स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उसके कब्जे से चोरी किए गए 6 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकल को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी कमल के रूप में हुई है.
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिण जिले के क्षेत्र में लूटपाट स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष रूप से काम सौंपा गया था. टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही थी और ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छानबीन की जा रही थी. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को 19 दिसंबर की शाम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक सक्रिय लुटेरा जो स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता है. वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर चोरी के माल बेचने के लिए इलाके में आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. सूचना को और विकसित किया गया और टीम में एमबी रोड पीपल चौक के पास एक जाल बिछाया. पुलिस ने कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा. मुखबिर के इशारा करने पर टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. हालांकि, सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार, 7 कार्टन अवैध शराब के साथ मोटरसाइकिल बरामद
बाद में उसकी पहचान कमल के रूप में हुई. उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए. जांच करने पर सभी मोबाइल फोन दक्षिण जिले के अलग-अलग इलाकों से चोरी के पाए गए. जब उससे मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा गया तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया. पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल भी अंबेडकर नगर क्षेत्र से चोरी की पाई गई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप