नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में तस्करी करने के मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 100 क्वार्टर अवैध शराब, 120 बोतल बियर और शराब सप्लाई में उपयुक्त एक कार बरामद कीहै. आरोपियों की पहचान दुर्गेश सिंह निवासी किठुरी थाना मुंडेरवा जिला बस्ती और अरुण कुमार निवासी हरिजन कॉलोनी तिलक नगर नई दिल्ली के रूप में की गई है.
दक्षिण पश्चिम जिला के एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि विशेष रूप से दक्षिण पश्चिम जिले के अधिकार क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री आपूर्ति पर अंकुश लगाने का काम स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपा गया था. स्पेशल स्टाफ इस पूरे मामले पर काम कर रही थी, और गुप्त मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया था. इसी बीच स्पेशल स्टाफ टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि दिल्ली कैंट के झरेरा गांव में अवैध शराब की आपूर्ति के लिए एक बड़ी खेप आने वाली है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया. इसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी ऑपरेशन देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर पवन दहिया की देखरेख में एक टीम का गठन किया.
ये भी पढ़ें : बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहे झपटमार को उत्तम नगर पुलिस ने पहुंचाया जेल
गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली कैंट एरिया के झरेड़ा गांव बारात घर के पास जाल बिछाया. कुछ देर इंतजार करने के बाद करीब 8:45 बजे स्पेशल स्टाफ की टीम ने दुर्गेश सिंह और अरुण कुमार को एक कार के साथ पकड़ लिया. कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार के अंदर से अवैध शराब के 52 कार्टून और 120 बोतल बीयर बरामद की गई. स्पेशल स्टाफ की टीम ने कार को जब्त कर लिया. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत दिल्ली कैंट थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें : Sewer Water Problem in Delhi: द्वारका की मुख्य सड़क पर जमा हुआ सीवर का गंदा पानी, स्थानीय लोग परेशान