नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने 11 सालों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसे यूपी के फर्रुखाबाद जिला से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 11 सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और अदालत में हाजिर नहीं हो रहा था. इसके बाद अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी राजवीर सिंह के रूप में की गई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को भगोड़े को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया था. स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार इस काम पर लगी हुई थी. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को अदालत द्वारा घोषित एक अपराधी के बारे में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी राजेश कुमार ने इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया, जिसमें हेड कांस्टेबल रोशन यशपाल को शामिल किया गया.
इसे भी पढ़ें: DU में फीस माफी के लिए 1,700 छात्रों ने किया आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र इलाके में छापेमारी की गई और आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान राजवीर सिंह ग्राम भरतामऊ थाना जहानगंज, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे साकेत न्यायालय कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह जमानत पर रिहा होने के बाद कभी भी अदालत में उपस्थित नहीं हुआ, जिसके बाद अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था.
फर्जी नोट दिखाकर लूट करने वाले गिरफ्तार
दक्षिणी जिला के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम ने एक महिला के साथ धोखाधड़ी के मामले में 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह महिलाओं को बहला फुसलाकर और कागज की गड्डी दिखाकर आभूषण लूट लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और फर्जी नोट का एक पैकेट बरामद हुआ है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सागर और सुनील सोलंकी के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें: Film Faraaz: दिल्ली हाईकोर्ट ने हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार