नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से स्पेशल स्टाफ की टीम ने 7 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनकी पहचान कापसहेड़ा निवासी अंकित पाठक के तौर पर हुई है. इसके ऊपर 7 आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. दूसरे आरोपी की पहचान नीरज के रूप में की गई है. आरोपी नीरज के ऊपर भी दो मामले दर्ज हैं.
दक्षिण पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम जिले के अधिकार क्षेत्र में घरों में चोरी के मामलों को सुलझाने के लिए स्पेशल टीम को इस काम पर लगाया गया. स्पेशल स्टाफ की टीम के द्वारा अलग-अलग समय पर विभिन्न स्थानों पर लगातार छानबीन की जा रही थी. इसके अलावा तकनीकी निगरानी पर भी काम स्पेशल स्टाफ की टीम कर रही थी. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को इलाके में दो चोर की आवाजाही के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. छापेमारी के लिए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर पवन दहिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई मनीष, हेड कांस्टेबल राजेश ढाका, हेड कांस्टेबल पंकज, संदीप और सुंदर को शामिल किया गया.
जानकारी को और विकसित किया गया वसंत कुंज दक्षिण क्षेत्र में जाल बिछाया गया और दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिनके नाम अंकित पाठक और नीरज के रूप में हुई. आरोपी अंकित पाठक की तलाशी लेने पर चोरी के चार बार फोन बरामद हुए और आरोपी नीरज के कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और इसके लिए वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरी के मोबाइल फोन एक रिसीवर नीतू निवासी कापसहेड़ा को बेच दिया करते थे, जो अभी भी फरार है पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी. इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
वहीं, दक्षिणी दिल्ली जिला के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम ने टेंपो चालक से लूट के मामले में फरार तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटा गया पर्स बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी व्यक्तियों की पहचान संगम विहार निवासी नवनीत और तिगड़ी निवासी आदित्य और फरहान अहमद के रूप में की गई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 15 फरवरी को लाडो सराय निवासी एक शिकायतकर्ता ने थाना तिगड़ी में सूचना दी कि लगभग 2 सेहरावत गैस एजेंसी पर अपना टेंपो लोड करने जा रहे थे, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात लड़के आए और बहस करने लगे. इसी बीच एक अन्य अज्ञात व्यक्ति आया और मारपीट करने लगा और जबरदस्ती उसका पर्स लूट कर मौके से फरार हो गए. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः Arundhati Roy: '2024 में BJP को सत्ता से हटाने के लिए लोग बिहार की तरफ देख रहे हैं'