नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल सेल टीम ने कारों से बैटरी चोरी करने वाले 2 शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक चोरी के लिए इस्तेमाल करने वाली हुंडई सेंट्रो कार, चोरी की गई कारों की 36 बैटरियां और एक देशी पिस्टल बरामद की है.
पुलिस का बैटरी चोरों के खिलाफ एक्शन
दक्षिण पश्चिमी जिले की टीम बैटरी चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए छानबीन कर रही थी. इस दौरान छानबीन के लिए दिनेश कुमार और एसीपी ऑपरेशंस साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की देखरेख में 3 टीमों का गठन किया गया.
तीनों टीमों ने जिले के विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी खंगाले. जिसके बाद पुलिस को एक संदिग्ध सेंट्रों कार का पता चला. कार के बारे में पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि कार चोरी की है और अब तक कई बार बेची जा चुकी है. पुलिस टीमों ने कार के मालिक के बारे में जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद मामले के बारे में छानबीन की गई.
पुलिस ने जाल बिछा कर धर दबोचा
पुलिस को छानबीन के बारे में कार के वर्तमान मालिक और बैटरी चोरी गैंग के सरगना की खबर मिली. पुलिस को सूचना मिली थी कि बैटरी चोरों का सरगना इलाके में आने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने सागरपुर के ब्रह्म पुरी में शकुंतला अस्पताल के पास आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. दोनों आरोपी एक ही कार में जा रहे थे. उन्हें पीछा करने के बाद टीम ने धर दबोचा.
दो बदमाश अरेस्ट
आरोपी आलम के पास से देसी पिस्टल और उसके साथी के पास से जिंदा करातूस बरामद किया गया. साथ ही कारों से चुराई गई 36 बैटरियां भी बरामद की गई. दोनों आरोपी बैटरियों को नजफगढ़ इलाके में बेचने जा रहे थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बैटरी चोरी करने की बात कबूली है. साथ ही बताया कि दोनों चोरी की सारी बैटरियां एक साथी शहजाद को देते थे. शहजाद बैटरियों को बेचने का काम करता था.
लंबे समय से फरार थे आरोपी
आरोपी आफताब ने आगे खुलासा किया कि वो पिछले 3-4 सालों से अपराध कर रहा है और दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 1000 से अधिक बैटरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स चुरा रहा है. वो पिछले साल एक रात में वसंत एन्क्लेव से 100 से अधिक बैटरियों की चोरी में भी शामिल था. एक बार दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उसके गिरोह का भंडाफोड़ किया, लेकिन आफताब उस समय भागने में सफल रहा था. तब से आरोपी शहजाद और आमिर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार थे.
आरोपियों की पहचान की गई
गिरफ्तार आफताब मुजफ्फर नगर यू.पी. का रहने वाला है. उसनी 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. वो निर्माण स्थलों पर काम करता था. उसने ज्यादा पैसा कमाने के लिए बैटरी और वाहनों के अन्य इलेक्ट्रॉनिक भागों को चुराने का धंधा शुरू कर दिया. आरोपी शान-ए-आलम दिल्ली का मूल निवासी है और उसने 5 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह अपनी आजीविका कमाने के लिए ऑटो चलाता था लेकिन अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैटरी चोरी करने लगा. वो आफताब और उसके गिरोह में शामिल हो गया और चोरी करना शुरू कर दिया.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
दोनों आरोपियों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों को इनकी गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया गया है. आगे की जांच प्रक्रिया चल रही है.