नई दिल्ली : ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन... भजन पर अपनी मधुर आवाज से करोड़ों लोगों के हृदय सम्राट अनूप जलोटा का दिल्ली विधानसभा में स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम दिल्ली की अग्रवंश संस्था द्वारा विधानसभा में किया गया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, रिठाला के विधायक महेन्द गोयल, वज़ीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता के अलावा अग्रवंश संस्था की अध्यक्ष अनीता मुकीम गोयल भी उपस्थित थीं.
अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अनूप जलोटा का स्वागत करते हुए कहा कि जलोटा ने अपने भजनों से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है. मैं भजन सम्राट अनूप जलोटा का स्वागत कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. विधानसभा के इतिहास में आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.अफगानिस्तान से लौटे सिख परिवारों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता, सरकार से लगाई गुहार
गोयल ने कहा कि अनूप जलोटा भारतीय संस्कृति के सच्चे वाहक हैं. नई पीढ़ी को इनके भजनों से सीख लेनी चाहिए और इस परम्परा को आगे भी ले जाएं. हमें पश्चात्य संगीत की जगह भारतीय संगीत को अपनाना चाहिए, तभी हम सच्चे भारतीय बनेंगे.