नई दिल्ली: छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के C ब्लॉक में रामनवमी के अवसर पर महिलाओं ने गरबा और डांडिया डांस किया. इस अवसर पर छतरपुर की आरडब्ल्यूए की प्रेजिडेंट लिखा गोधरा ने कहा कि यह कोरोना महामारी ने सबकुछ बर्बाद कर दिया था और हम लोगों से नहीं मिल पा रहे थे. पिछले दो साल से किसी भी प्रकार का कोई भी प्रोग्राम आयोजित नहीं किया गया. ऐसे में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया डांस का आयोजन किया.
महरौली जिला अध्यक्ष नरेश त्यागी ने बताया कि आज उन्हें काफी अच्छा लगा. काफी खुशी कि लोग मिल पा रहे हैं और इसके लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करता हैं. उन्होंने इस तरीके के प्रोग्राम पर रोक नहीं लगाई. दिल्ली सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है और आगे भी काम करती रहेंगी.
ये भी पढ़ें-उड़ान एक कामयाबी प्रोग्राम में सम्मानित हुईं महिलाएं, जानिए मकसद