नई दिल्ली: क्षेत्र में लगातार स्नैचिंग और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने गश्त तेज कर दी है. इसी बीच अंबेडकर नगर थाने के एएसआई प्रकाश पिकेट पर ड्यूटी कर रहे थे. तभी उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली कि दो साथी चोरी की मोटरसाइकिल पर महिला मंगल चौक मदनगीर आएंगे.
इस बात की जानकारी उन्होंने एसएचओ मुकेश कुमार मोगा को दी. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एएसआई प्रकाश, कॉन्स्टेबल संदीप, संतवीर को शामिल किया गया.
मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद
टीम ने मखबिर की सूचना के बाद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान लोबिन कुमार और नंदन कुमार के रूप में हुई. आरोपी लोबिन झारखंड का रहने वाला है और नंदन कुमार दिल्ली का रहने वाला है. उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन को बरामद किया. मोटरसाइकिल को इन्होंने आजादपुर मंडी से सचिन नाम के व्यक्ति से खरीदी थी.
ये भी पढ़ें:-नारकंडा में गहरी खाई में गिरी कार, दिल्ली के 3 पर्यटकों की मौत
पूछताछ पर आरोपियों ने खुलासा किया कि 3-4 दिन पहले उन्होंने रविवार के बाजार आरकेपुरम इलाके में एक व्यक्ति की जेब से एक मोबाइल फोन चुराया था. वहीं आरोपी सचिन को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.