ETV Bharat / state

पिंक मैराथन रेस का आयोजन, साउथ दिल्ली के डीएम ने दिखाई हरी झंडी - मैराथन रेस

साउथ दिल्ली में पिंक मैराथन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम साउथ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की पहल पर किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य जल शक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों को जागरूक करना था.

Pink Marathon Race
Pink Marathon Race
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: चिराग दिल्ली से DLF मॉल तक पिंक मैराथन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम साउथ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की पहल पर किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जल शक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया. इस जागरूकता अभियान में पानी को लेकर साफ संदेश दिया गया है कि कैसे पानी को बचाया जा सकता है. इस मैराथन का खास मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना था.

इस कार्यक्रम की शुरुआत चिराग दिल्ली BRT रोड से हुई जहां पर साउथ दिल्ली डीएम अंकिता चक्रवर्ती, आईएएस डॉ. मधु तेवतिया, एसडीएम अंकिता मिश्रा ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाई. यह मैराथन करीब ढाई किलोमीटर की थी. इस मैराथन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके अलावा एक संदेश भी दिया कि किस तरीके से पानी को बचाया जा सकता है.

पिंक मैराथन रेस का आयोजन.

ये भी पढ़ें: आज रात साढ़े चार घंटे के लिए बंद होगा दिल्ली का रिजर्वेशन सिस्टम

इसके साथ ही पिंक मैराथन के दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित तमाम मुद्दों पर बात की गई. आईएएस मधु तेवतिया ने बताया कि यह एक अच्छी शुरुआत है और यह आज ही नहीं, हम चाहते हैं इस तरीके के आयोजन हर महीने किए जाएं, ताकि लोगों को एक संदेश मिले. वहीं साउथ दिल्ली की डीएम अंकिता चक्रवर्ती ने बताया कि पानी को लेकर भी हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसे लेकर सरकारें भी काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर भी उन्होंने बात कही. इसके अलावा 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' अभियान को लेकर भी इस रेस के जरिए यह साफ संदेश दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: चिराग दिल्ली से DLF मॉल तक पिंक मैराथन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम साउथ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की पहल पर किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जल शक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया. इस जागरूकता अभियान में पानी को लेकर साफ संदेश दिया गया है कि कैसे पानी को बचाया जा सकता है. इस मैराथन का खास मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना था.

इस कार्यक्रम की शुरुआत चिराग दिल्ली BRT रोड से हुई जहां पर साउथ दिल्ली डीएम अंकिता चक्रवर्ती, आईएएस डॉ. मधु तेवतिया, एसडीएम अंकिता मिश्रा ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाई. यह मैराथन करीब ढाई किलोमीटर की थी. इस मैराथन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके अलावा एक संदेश भी दिया कि किस तरीके से पानी को बचाया जा सकता है.

पिंक मैराथन रेस का आयोजन.

ये भी पढ़ें: आज रात साढ़े चार घंटे के लिए बंद होगा दिल्ली का रिजर्वेशन सिस्टम

इसके साथ ही पिंक मैराथन के दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित तमाम मुद्दों पर बात की गई. आईएएस मधु तेवतिया ने बताया कि यह एक अच्छी शुरुआत है और यह आज ही नहीं, हम चाहते हैं इस तरीके के आयोजन हर महीने किए जाएं, ताकि लोगों को एक संदेश मिले. वहीं साउथ दिल्ली की डीएम अंकिता चक्रवर्ती ने बताया कि पानी को लेकर भी हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसे लेकर सरकारें भी काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर भी उन्होंने बात कही. इसके अलावा 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' अभियान को लेकर भी इस रेस के जरिए यह साफ संदेश दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.