नई दिल्लीः चरक पालिका अस्पताल में पुलिसकर्मियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान साउथ कैंपस थाने के एसएचओ अजब सिंह और एएसआई राजपाल ने भी अपना टीकाकरण कराया. पुलिसकर्मियों ने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना का टीका लगवाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: बुधवार को 18,599 को लगा टीका, कुल लक्ष्य का 59.04 फीसदी वैक्सीनेशन
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के समय काफी लोगों की मदद की थी. एसएचओ अजब सिंह ने कहा कि आज उसने चरक पालिका हॉस्पिटल में कोविड की वैक्सीन लगवाई है और उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड के टीके पर भरोसा जाताएं और टीका लगवाएं.
महिला कॉन्स्टेबल निशा और कॉन्स्टेबल सुखराम ने बताया कि कोरोना टीका लगवाने के बाद कोई भी परेशानी नहीं हो रही है. हम काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. इसके साथ भी सभी पुलिसकर्मियों ने लोगों को यह भी संदेश दिया है कि कोरोना टीका को लगवाना जरूरी है और इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है. यह बेहद फायदेमंद वैक्सीन है और इससे कोरोना की बीमारी खत्म होगी.