नई दिल्ली: एक समाजसेवी ने अनोखी पहल शुरू की है. कोरोना महामारी के चलते पूरे देश के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में सदर बाजार इलाके के रहने वाले उस्मान अंसारी इन दिनों बच्चों को खिलौने बांट रहे हैं. साथ ही वो लोगों की भी मदद कर रहे हैं.
उस्मान अंसारी की इस पहल से इलाके के लोगों ने खुशी का इजहार किया है. वहीं लोगों का कहना है कि उस्मान अंसारी जैसे लोग ऐसी गंभीर बीमारी में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए भी दूसरे के लिए जीते हैं. उस्मान अंसारी की इस पहल से बच्चों में भी बहुत खुशी देखने को मिली है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर जारी है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20,000 से नीचे तो आ रहे हैं, लेकिन हालात काबू में आने में समय लगेगा. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा के अलावा गुरुग्राम और फरीदाबाद का भी है.
पढ़ें-सेंट्रल विस्टा के निर्माण स्थल पर फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग पर रोक