ETV Bharat / state

संगम विहारः कोरोना के मामले में कमी देख सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग - संगम विहार कोरोना नियम उल्लंघन

कोरोना के मामले में कमी आते ही फिर लोग लापरवाह हो रहे हैं. संगम विहार के सब्जी मंडी में लोग ठीक से मास्क लगाए बिना घूमते नजर आ रहे हैं. साथ ही शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे हैं.

social distancing violation at sangam vihar mandi
सोशल डिस्टेंस भूले लोग
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:33 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर में ठहराव की स्थिति आ गई है, लेकिन एक और लहर के आने की आशंका से सरकार भयभीत है और तैयारियों में जुटी हुई है. आने वाली यह लहर बच्चों को काफी परेशान करने वाला बताया जा रहा है. इसलिए काफी सावधानी बरती जा रही है. लेकिन आम लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: नए कोरोना के मामलों में भारी कमी, मौत के आंकड़े डरावने!

दिल्ली में कोरोना वायरस के इतना तांडव मचाने के बावजूद लोग अभी तक इसकी भयावहता को महसूस नहीं कर पाए हैं और खुद के बचाव के लिए सतर्क नहीं हो रहे हैं. दक्षिण दिल्ली के संगम विहार के लोग कोरोना की घटती संख्या को देखकर इतने लापरवाह हो गए हैं कि मास्क पहनना भी छोड़ दिया है.

सब्जी मंडी में कोरोना एप्रोप्रियेट व्यवहार भूल रहे हैं लोग

लोग सब्जी मंडी में भीड़ लगाना शुरू कर दिये हैं. सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है. अगर इन लोगों की लापरवाही की वजह से यहां कोरोना वायरस को पैर पसारने में मदद मिले तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है. कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं और जो लोग मास्क लगा रहे हैं, वे सही तरीके से नहीं लगा रहे हैं. मास्क को नाक के नीचे लगा रहे हैं, जिसकी वजह से उनको कोरोना से कोई सुरक्षा नहीं मिल पा रही है.

'केजरीवाल की सरकार है, कोरोना से नहीं लगता डर'

लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि यहां केजरीवाल की सरकार है, इसलिए लोग कोरोना वायरस से बेखौफ हैं. उन्हें लगता है कि कोरोना वायरस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. आपको बता दें कि अभी कोरोना की इस लहर में संगम विहार में कम से कम 15 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. संगम विहार के लोग इसके बावजूद सतर्क नहीं हो रहे हैं. हर गली से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है. लोगों की सुरक्षा उनके हाथ में है. सरकार केवल गाइडलाइंस जारी कर सकती है. उसका पालन कर करना लोगों के हाथ में है.

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर में ठहराव की स्थिति आ गई है, लेकिन एक और लहर के आने की आशंका से सरकार भयभीत है और तैयारियों में जुटी हुई है. आने वाली यह लहर बच्चों को काफी परेशान करने वाला बताया जा रहा है. इसलिए काफी सावधानी बरती जा रही है. लेकिन आम लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: नए कोरोना के मामलों में भारी कमी, मौत के आंकड़े डरावने!

दिल्ली में कोरोना वायरस के इतना तांडव मचाने के बावजूद लोग अभी तक इसकी भयावहता को महसूस नहीं कर पाए हैं और खुद के बचाव के लिए सतर्क नहीं हो रहे हैं. दक्षिण दिल्ली के संगम विहार के लोग कोरोना की घटती संख्या को देखकर इतने लापरवाह हो गए हैं कि मास्क पहनना भी छोड़ दिया है.

सब्जी मंडी में कोरोना एप्रोप्रियेट व्यवहार भूल रहे हैं लोग

लोग सब्जी मंडी में भीड़ लगाना शुरू कर दिये हैं. सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है. अगर इन लोगों की लापरवाही की वजह से यहां कोरोना वायरस को पैर पसारने में मदद मिले तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है. कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं और जो लोग मास्क लगा रहे हैं, वे सही तरीके से नहीं लगा रहे हैं. मास्क को नाक के नीचे लगा रहे हैं, जिसकी वजह से उनको कोरोना से कोई सुरक्षा नहीं मिल पा रही है.

'केजरीवाल की सरकार है, कोरोना से नहीं लगता डर'

लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि यहां केजरीवाल की सरकार है, इसलिए लोग कोरोना वायरस से बेखौफ हैं. उन्हें लगता है कि कोरोना वायरस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. आपको बता दें कि अभी कोरोना की इस लहर में संगम विहार में कम से कम 15 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. संगम विहार के लोग इसके बावजूद सतर्क नहीं हो रहे हैं. हर गली से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है. लोगों की सुरक्षा उनके हाथ में है. सरकार केवल गाइडलाइंस जारी कर सकती है. उसका पालन कर करना लोगों के हाथ में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.