नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के जौनापुर में बन रही दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी में वन विभाग की तरफ हो रही रुकावट को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों ने आप नेता रमेश अम्बावता और विधायक का धन्यवाद किया है.
दिल्ली सरकार ने पहल की
छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के जौनापुर गांव में दिल्ली सरकार द्वारा बनाई जा रही दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी (सिंगापुर यूनिवर्सिटी) में वर्षों से वन विभाग की तरफ से कई अड़चने आ रही थीं. जिसकी वजह से इसका काम कई महीनों से रुका हुआ था, लेकिन अब इस कार्य को शुरू करने के लिए दिल्ली सरकार ने पहल की है. जिसको लेकर जौनापुर के स्थानीय लोगों ने आप नेता रमेश अम्बावता और विधायक करतार सिंह तंवर का धन्यवाद किया है.
ये भी पढ़ें:-वर्ल्ड किडनी डे: जानिए कैसे काम कर रहा देश का सबसे बड़ा डायलिसिस अस्पताल
जौनापुर में सिंगापुर यूनिवर्सिटी के कार्य को हरी झंडी मिलने के बाद स्थानीय लोग आप नेता अम्बावता के साथ विधायक करतार सिंह तंवर के निवास पर जाकर उन्हें फूल माला पहनाकर उनका धन्यवाद किया है. विधायक से आग्रह भी किया कि जल्द से जल्द इस यूनिवर्सिटी का कार्य पूरा हो जिससे बच्चे यहां से उच्च शिक्षा ले सकें.
ये भी पढ़ें:-आप प्रवक्ता राघव चड्ढा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी