नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. (murder of Sidhu Moose Wala is arrested) स्पेशल सेल की टीम ने दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा को राजस्थान के अजमेर जिले से पकड़ा है. बीते दिनों कुख्यात गैंगस्टर दीपक पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था, जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा ने 11 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था. इन वर्षों में वह हरियाणा में खौफ का पर्याय बन चुका है. उसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली में टीनू हरियाणा के खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, रंगदारी समेत आर्म्स एक्ट के 32 केस दर्ज हैं. नवंबर 2017 में भिवानी के चिड़ियाघर मोड़ स्थित एक जिमखाना में बंटी मास्टर की गोली मारकर हत्या की वारदात को भी टीनू ने दोस्त संपत नेहरा के साथ मिलकर अंजाम दिया था.
टीनू हरियाणा को दिल्ली स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ उसका एक साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आया था. इसके बाद पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों की पुलिस टीनू को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ कर रही थी. टीनू फिलहाल कपूरथला की जेल में बंद था. पंजाब पुलिस एक अक्टूबर को उसे मानसा लेकर जा रही थी कि इस दौरान वह चकमा देकर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर दीपक टीनू मामले में गिरफ्तार बर्खास्त CIA प्रभारी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर
आपको बताते चलें कि इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी दीपक टीनू नाटकीय तरीके से पंजाब पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की हिरासत से फरार हो गया था. मूसेवाला हत्याकांड में चार्जशीटेड टीनू को लेकर मानसा के सीआईए इंचार्ज अपनी प्राइवेट गाड़ी से मानसा जा रहे थे, तभी मौका देखकर वह फरार हो गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप