ETV Bharat / state

श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली कमेटी ने भूमि पूजन के साथ शुरू की रामलीला की तैयारियां - Ramlila preparations begin

श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली कमेटी ने सोमवार को रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन के साथ इसकी तैयारियां शुरू कीं. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में चिराग दिल्ली गांव और आस पास के स्थानीय लोग माजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 4:35 PM IST

श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली ने आगामी रामलीला को लेकर करवाया भूमि पूजन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मिलेनियम पार्क दशहरा ग्राउंड, बीआरटी कॉरिडोर चिराग दिल्ली में सोमवार को श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई. यहां यज्ञ व हवन करके सूर्य देव को आहुति दी गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिराग दिल्ली गांव और आस पास के स्थानीय लोग भूमि पूजन समारोह के साक्षी बने. इस दौरान लोगों में उत्साह का माहौल नजर आया.

देश भर में गणेश चतुर्थी और रामलीला की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. रामलीला करवाने वाली कमेटियों ने रामलीला के आयोजन के लिए भूमि पूजन भी करवाना शुरू कर दिया है. हिंदू पंचांग के अनुसार 18 सितंबर 2023 के दिन गणेश चतुर्थी की शुरुआत दोपहर के समय 2 बजकर 09 मिनट पर होगी जो 19 सितंबर के दिन दोपहर 3 बजकर 13 मिनट तक रहेगी. आने वाली गणेश चतुर्थी के पहले से ही अब हिंदू धर्म के अनुयायी रामलीला के मंचन की तैयारी में जुट गए हैं. सोमवार को श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया.

मिलेनियम पार्क चिराग दिल्ली में होने वाली रामलीला का भूमि पूजन निगम पार्षद राकेश गुलिया द्वारा करवाया गया. जहां काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे. आपको बता दें कि इस मिलेनियम पार्क चिराग दिल्ली में हर साल रामलीला का आयोजन किया जाता है. भारी संख्या में आसपास के इलाकों से लोग इस रामलीला को देखने के लिए आते हैं. श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली के द्वारा आयोजित इस रामलीला में कई प्रमुख कलाकार बुलाए जाते हैं. रामलीला देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. वहीं दशहरा का यहां मेले का आयोजन किया जाता है. जिसको देखने के विए काफी दूर-दराज से लोग आते हैं.

श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली ने आगामी रामलीला को लेकर करवाया भूमि पूजन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मिलेनियम पार्क दशहरा ग्राउंड, बीआरटी कॉरिडोर चिराग दिल्ली में सोमवार को श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई. यहां यज्ञ व हवन करके सूर्य देव को आहुति दी गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिराग दिल्ली गांव और आस पास के स्थानीय लोग भूमि पूजन समारोह के साक्षी बने. इस दौरान लोगों में उत्साह का माहौल नजर आया.

देश भर में गणेश चतुर्थी और रामलीला की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. रामलीला करवाने वाली कमेटियों ने रामलीला के आयोजन के लिए भूमि पूजन भी करवाना शुरू कर दिया है. हिंदू पंचांग के अनुसार 18 सितंबर 2023 के दिन गणेश चतुर्थी की शुरुआत दोपहर के समय 2 बजकर 09 मिनट पर होगी जो 19 सितंबर के दिन दोपहर 3 बजकर 13 मिनट तक रहेगी. आने वाली गणेश चतुर्थी के पहले से ही अब हिंदू धर्म के अनुयायी रामलीला के मंचन की तैयारी में जुट गए हैं. सोमवार को श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया.

मिलेनियम पार्क चिराग दिल्ली में होने वाली रामलीला का भूमि पूजन निगम पार्षद राकेश गुलिया द्वारा करवाया गया. जहां काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे. आपको बता दें कि इस मिलेनियम पार्क चिराग दिल्ली में हर साल रामलीला का आयोजन किया जाता है. भारी संख्या में आसपास के इलाकों से लोग इस रामलीला को देखने के लिए आते हैं. श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली के द्वारा आयोजित इस रामलीला में कई प्रमुख कलाकार बुलाए जाते हैं. रामलीला देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. वहीं दशहरा का यहां मेले का आयोजन किया जाता है. जिसको देखने के विए काफी दूर-दराज से लोग आते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में लव-कुश कमेटी ने शुरू की रामलीला मंचन की तैयारियां

ये भी पढ़ें: आसमान में युद्ध करते दिखेंगे राम और रावण, लव कुश रामलीला कमिटी की तैयारियां शुरू




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.