नई दिल्लीः श्रद्धा मर्डर केस में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार, महरौली के जंगलों से बरामद अवशेषों को डीएनए श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर से मैच कर गया है. सीएफएसएल की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है.
स्पेशल सीपी सागर प्रीत सिंह हुड्डा ने बताया कि डीएनए मैपिंग की रिपोर्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है. दोनों रिपोर्ट पुलिस की जांच में बेहद सहयोगी होंगे. इसके अलावा अभी नार्को टेस्ट की रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिल पाई है. साथ ही इस मामले में पुलिस अब जंगल से मिले अवशेषों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीएनए मैपिंग की रिपोर्ट अवशेषों से मैच होने के बाद ही पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अवशेषों को भेजेगी. इसके अलावा पुलिस लैब से मिली पॉलीग्राफ टेस्ट और डीएनए मैपिंग की रिपोर्ट के साथ-साथ नार्को टेस्ट की रिपोर्ट का अन्वेषण कर अपनी जांच में शामिल करेगी.
बता दें, श्रद्धा मर्डर केस मामले में अब तक श्रद्धा का मोबाइल फोन बरामद नहीं हो पाया है. पुलिस का दावा है कि उसने कुछ कपड़े बरामद किए हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कपड़े श्रद्धा के ही हैं.
पुलिस की पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की. 18 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. आफताब ने इस टुकड़ों को एक फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली के अशोक विहार में सीए की छात्रा का संदिग्ध हालात में मिला शव
पुलिस के अनुसार, 18 मई को आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी. यह बात आफताब को जब गिरफ्तार किया गया था, तब पूछताछ में उसने बताई थी. इसके बाद महरौली जंगल और गुरुग्राम में उसकी बताई हुई जगह से पुलिस ने शव के कई टुकड़े हड्डियों के रुप में बरामद किए थे. पुलिस ने इस सबकी जांच के लिए सीएफएसएल लैब भेजा था. डीएनए टेस्ट के लिए पिता का सैंपल भी लिया गया था. आफताब अभी तिहाड़ जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली: सराय रोहिल्ला में युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार