नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाकों के व्यापारी अपनी सील हुई दुकानों से सीलिंग हटाने की मांग को लेकर लोधी रोड के इंडिया हैबिटैट सेंटर में स्थित मोनिटरिंग कमिटी पहुंचे. उन्होंने दुकानों के लिए भुगतान किए गए टैक्स का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें पूरा अधिकार है कि वह सरकार की अनुमति के साथ दिए गए कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में दुकानें चलाएं.
इन इलाकों के व्यापारी थे शामिल
बता दें कि साउथ एक्सटेंशन, डिफेंस कॉलोनी, हौज खास और ग्रेटर कैलाश जैसे पॉश इलाकों के मार्केट एसोसिएशन ने एमसीडी द्वारा उनकी दुकान सील किये जाने को लेकर इंडिया हैबिटैट सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन के बारे में बताते हुए एलएससी मार्केट के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि एमसीडी ने अवैध रूप से दुकानों को सील किया है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार लगातार दुकानों का टैक्स भरते आ रहे हैं और उन्हें पूरा अधिकार है अपनी दुकानें चलाने का.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने एमसीडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दुकानें करीब दो साल पहले ही बिना किसी पूर्वसूचना के सील कर दी गई थीं. उनका कहना है कि बिना कोई कानूनी नोटिस या मौखिक जानकारी दिए दुकानों को सील करना अमान्य है. साथ ही उन्होंने एमसीडी और मोनिटरिंग कमिटी से अपील की है कि उनके मसले को गंभीरता से लेते हुए दुकानों से सिंलींग हटाई जाए.