नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने नजर आ रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के सेवा नगर फल और सब्जी मंडी का है, जहां पर कुछ दिनों पहले ही सीपीडब्ल्यूडी के द्वारा कई सालों से यहां पर दुकान लगा रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की गई थी और कई दुकानों को तोड़ दिया गया था. सीपीडब्ल्यूडी के द्वारा सेवा नगर की तरफ से एक रास्ते को बंद भी कर दिया गया है, जिससे स्थानीय दुकानदारों की रोजी-रोटी पर तो असर पड़ ही रहा है, साथ ही स्थानीय लोगों को आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के सेवा नगर इलाके में सीपीडब्ल्यूडी के द्वारा कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. दुकानदारों का कहना है कि हम पिछले कई सालों से यहां पर दुकान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी दुकानों को तब तक न हटाया जाए, जब तक उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि हमारी दुकानों को हटाकर आम रास्ते को भी बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी मंडी में फल-सब्जी की दुकान लगाने वालों को हो रही है. इससे यहां ग्राहकों का आना नहीं हो पा रहा है. इस बारे में स्थानीय विधायक मदनलाल ने भी कई बार सदन में आवाज उठाई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: अवंतिका मार्केट में लोगों ने सीवर की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन, सड़क को किया जाम
ईटीवी भारत से बात करते हुए सेवा नगर सब्जी व फल मंडी में विक्रेताओं ने बताया कि, हम कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. जब हमने एमसीडी के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई हमारी तरफ से नहीं की गई है. सभी दुकानदारों को एमसीडी से दुकान लगाने की अनुमति का सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है. इसके बावजूद भी बिना बताए यहां से दुकानों को हटाया गया. अब जिस रास्ते से ग्राहक मंडी में प्रवेश करते हैं उसी मार्ग को बंद कर दिया गया है. इससे ग्राहक दुकानों तक नहीं आ पा रहे हैं और हमारे रोजगार पर काफी असर पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-East Delhi: पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ NH-9 के साथ बने नाले का किया निरीक्षण