नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे फेमस मार्केट में से एक सरोजनी नगर मार्केट के दुकानदार और व्यापारी मार्केट के एंट्री गेट बंद होने से परेशान हैं. मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि सरोजिनी नगर में रीडिवेलपमेन्ट का काम किया जा रहा है. इसके लिए मार्केट में एंट्री के लिए बने 21 गेटों में से 18 एंट्री गेट को बंद कर दिया गया है. इस कारण मार्केट में आने वाले ग्राहकों को काफी दिक्कत हो रही है और ना केवल ग्राहकों को बल्कि दुकानदारों और व्यापारियों के लिए भी काफी समस्या हो गई है.
सरोजनी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह साहनी ने बताया कि मार्केट को लेकर हमारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात हुई थी. उन्होंने हमें आश्वासन भी दिया था. इस मुलाकात में सरोजनी नगर मार्केट के जो एंट्री गेट एनबीसीसी के रिप्लेसमेंट काम के चलते बंद किए गए हैं, उसको लेकर बात की गई थी.
साल 2019 में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) री डेवलपमेंट का काम कर रहा है, जिसको लेकर सरोजनी नगर मार्केट की ओर आने वाले करीब 18 एंट्री गेट को बंद कर दिया है. एनबीसीसी ने नेताजी नगर, नौरोजी नगर, सरोजिनी नगर में रीडिवेलपमेन्ट और कमर्शियल एक्टिविटीज को लेकर निर्माण कार्य कर रहा है.
सरोजनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने बताया कि पहले तो मार्केट की जो multi-label पार्क है उसमें बहुत बड़ी खामियां हैं. 800 कार की पार्किंग में सिर्फ इसमें 100-200 कार ही आती है. एक कार को पार करने में 20 से 25 मिनट का समय लगता है. उतना ही समय निकालने में लगता है और अगर इकट्ठा 10-12 गाड़ी आ जाए तो छोटी सी सड़क है. इस पर हमारा लंबा जाम लग जाता है. मार्केट की तरफ आने वाले एंट्री गेट बंद होने के चलते ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों और व्यापारियों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें: DPS रोहिणी की मान्यता रद्द, फीस बढ़ाने पर सरकार ने की कार्रवाई
व्यापारियों का कहना है कि इसके चलते व्यापार पर भारी असर पड़ रहा है. दुकानदार दुकान नहीं लगा पा रहे हैं. कारोबार 40 से 50 फीसदी तक ठप हो गया है. पहले ही 2 साल कोरोना के चलते व्यापार पूरी तरीके से ठप रहा, जिसकी वजह से दुकानदार और व्यापारी आर्थिक घाटे से गुजर रहे हैं. उसके बाद इस तरीके से परेशानी खड़ी हुई है, जो सभी दुकानदार और व्यापारियों के लिए चुनौती बनी हुई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप