नई दिल्ली: दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने शनिवार को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई वार्डों का दौरा किया. इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर और निगम पार्षद सुंदर तंवर के साथ, एमसीडी के बड़े अधिकारी भी शामिल रहे.
मेयर ने एमसीडी के अस्पताल में दौरा करने के बाद कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने काम किया है उसी प्रकार से हम निगम में भी काम करना चाहते हैं. यहां जो भी समस्याएं हैं उनका जल्द ही निवारण किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी बात की और उनसे इलाके की समस्याओं के बारे में पूछा.
यह भी पढ़ें-मेयर के दफ्तर के बाहर भाजपा पार्षदों का प्रदर्शन, शैली ओबरॉय ने बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने विधायक और दोनों पार्षदों से भी उनके इलाके की समस्याओं को जाना और सभी को कहा कि अब राज्य और एमसीडी दोनों में आम आदमी पार्टी की सरकार है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निगम को चार सौ करोड़ रुपये का फंड दिया है, इसलिए अब किसी काम में परेशानी नहीं आएगी और एक साल के अंदर सबकुछ सही दिखने लगेगा. वहीं इस दौरे में शामिल स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली मे दिल्ली सरकार ने तो पहले से ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर खूब काम किया है, लेकिन अब निगम मे भी आम आदमी पार्टी की सरकार है तो सफाई के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा भी दिल्ली सरकार के मॉडल की तरह होगी.
यह भी पढ़ें-एमसीडी में भाजपा के 15 सालों में शिक्षा की हुई अनदेखी: शिक्षा मंत्री आतिशी