नई दिल्ली: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) कोरोना के खिलाफ जोरदार जंग लड़ रही है. अपने इलाके और सभी कमर्शियल बिल्डिंग्स की दिन में तीन-तीन बार सैनीटाइजेशन करने के बावजूद गोल मार्केट स्थित शहीद भगत सिंह कमर्शियल डिपार्टमेंट के 4 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाये गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीएमसी ने मंगलवार को पूरी कमर्शियल बिल्डिंग को अगले 48 घंटे के लिये सील कर दिया है. इसके पहले भी 2 स्टाफ के कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद 27 और 28 मई को इस बिल्डिंग को सील किया गया था.
एनडीएमसी प्रवक्ता के मुताबिक इस हफ्ते गोल मार्किट स्थित शहीद भगत सिंह कमर्शियल बिल्डिंग इन चार स्टाफ के कोविड पाये जाने के बाद एहतियात के तौर पर बिल्डिंग को 48 घंटे के लिए सील करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान पूरी बिल्डिंग को दिन में तीन बार सैनेटाइज किया जाएगा.
बिल्डिंग करनी पड़ी सील
एनडीएमसी के गोल मार्किट स्थित कमर्शियल एसबीएस बिल्डिंग के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड फ्लोर के चार स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं. फर्स्ट फ्लोर के जनरल ब्रांच के असिसिटेंट एकाउंट ऑफिसर, फर्स्ट फ्लोर के रूम नंबर 87 के आरएमआर कर्मचारी, सेकंड फ्लोर के रूम नंबर 237 के आरएमआर कर्मचारी और थर्ड फ्लोर के रूम नंबर 314 के आरएमआर कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं.