नई दिल्ली: छतरपुर क्षेत्र की सुमन कॉलोनी की सड़कों की हालत जर्जर बनी हुई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हमेशा गंदा पानी भरा रहता है और बारिश होने पर सारा पानी घरों में घुस जाता है. साथ ही यहां हमेशा फैली गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो रहा है.
दुर्घटना होने की बनी रहती है संभावना
स्थानीय लोगों का कहना कि सड़क की हालत खराब होने के कारण इस कॉलोनी की जनता काफी परेशान हैं. यहां तक की लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. साथ ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बड़ी समस्याएं झेलनी पड़ती है.
लोगों का कहना है कि पानी निकासी न होने से यहां हमेशा गंदगी रहती है. जिसके चलते बदबू और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार विधायक व यहां के निगम पार्षद से की गई है, लेकिन हर जगह से झूठे आश्वासन ही मिले. अब कॉलोनी की हालत ऐसी है कि लोगों का जीना दूभर हो रहा है.